अलवर.कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें गोपेश बैरवा निवासी अकबरपुर और साकम निवासी अहमदपुर शामिल है. पुलिस ने इन दोनों के पास से लूट के 9 मोबाइल बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि शहर में लंबे समय से मोबाइल लूट की घटनाएं हो रही थी. इसी बीच कोतवाली पुलिस को शहर में घोड़ा फेर चौराहे के पास प्रताप स्कूल के सामने दो युवकों के पुराने मोबाइल बेचने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोपेश बैरवा निवासी अकबरपुर और साकम निवासीअहमदपुर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि यह लोग देर शाम 7 बजे के बाद बाइक पर घूमते थे. इस दौरान जो लोग पैदल मोबाइल पर बात करते हुए इन लोगों को मिलते थे. यें दोनों बदमाश मौका पाकर उन लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे. इनके पास से लूट के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. साथ ही लूटपाट में काम आने वाली बाइक भी पुलिस ने बरामद की है.
पढ़ें.गाड़ी की पार्किंग के विवाद को लेकर सरपंच से मारपीट, 2 लाख रुपये से भरा बैग ले जाने का भी लगाया आरोप
डिप्टी एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 24 सितंबर को गोविंद निवासी नारायणपुर के एक युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दी थी कि 23 सितंबर को शाम करीब 4 बजकर बस स्टैंड से एनईबी की तरफ पैदल जा रहा था. पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. गोविंद ने एक बाइक का नंबर भी अपनी शिकायत में दिया था.
इसी बीच कोतवाली थाना पुलिस को प्रताप स्कूल के सामने उसी नंबर की बाइक पर दो युवकों के होने व पुराने मोबाइल बेचने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायालय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.