राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार - अलवर क्राइम न्यूज

अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे एक महिला सहित तीन स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. इन तीन आरोपियों पर चेक अनादर और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं.

alwar news, police arrested warranties
फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 10:51 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे एक महिला सहित तीन स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. इन तीन आरोपियों के ऊपर चेक अनादर और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि यह अपना निवास स्थान छोड़कर लंबे समय से कहीं बाहर रह रहे थे. पुलिस को जब इन की सूचना मिली की यह अलवर और बांदीकुई आए हुए हैं, तो पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है.

फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को अलवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर शहर के एनईबी थाने के थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आईजी रेंज और पुलिस अधीक्षक द्वारा कुख्यात अपराधियों और स्थाई वारंटीयों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत अब तक तीन स्थाई वारंटीयों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से एक को पहले न्यायालय में पेश कर दिया गया और दो लोगों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि स्थाई वारंट के मामले में फरार चल रहे जाकिर कुरेसी उम्र 35 साल निवासी सामोला चौक 200 फीट रोड और पुष्पा निवासी 200 फीट रोड और आरोपी हरिराम न्यायालय से जमानत होने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा इनके घर पर और कई जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन यह नहीं मिले.

यह भी पढ़ें-एक साल पहले हुआ था बहरोड़ लॉकअप कांड, राजस्थान पुलिस की हुई थी काफी किरकिरी

इसके बाद न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था. उसके बाद एनईबी थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना लगी की जाकिर कुरेशी अपने घर सामोला आया हुआ है. हरिराम और पुष्पा कि मुखबिर से सूचना मिली कि यह दोनों बांदीकुई रह रहे हैं, जिसकी पुलिस को सूचना मिलते ही जाकिर कुरैशी को उसके घर सामोला से गिरफ्तार किया. वहीं पुष्पा और हरी राम को बांदीकुई से गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आई, जिनमें से आज दो को जाकिर कुरैशी और पुष्पा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details