अलवर.मानव तस्करी यूनिट और एनईबी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में जयसवाल होटल और धीरज टाटा मोटर्स पर काम कर रहे 2 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर कुछ दिन पहले मुक्त कराया था. पुलिस ने सोमवार को इस मामले में बाल मजदूरी करवाने वाले दोनों मालिकों धीरज टाटा मोटर्स के मालिक धीरज और जयसवाल होटल के मालिक राजेश जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.
बाल मजदूरी करवाने वाले कारखाना मालिक व होटल मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार अलवर शहर के एनईबी थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि कुछ दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर में जयसवाल होटल और धीरज टाटा मोटर्स पर दो नाबालिग बच्चों के काम कराने की सूचना मिली थी. जिस पर थाना पुलिस और मानव तस्करी यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल पर काम कर रहे एक नाबालिक बच्चे को और टाटा मोटर्स के कारखाने पर काम कर रहे एक नाबालिग बच्चे को रेस्क्यू कर मुक्त कराया और चाइल्डलाइन भिजवा दिया गया था.
पढ़ें-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों से रुपये लेकर पास कराने वाली गैंग का पर्दाफाश...4 गिरफ्तार
इस मामले में होटल मालिक व कारखाने मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिस पर मंगलवार को होटल मालिक राजेश जयसवाल पुत्र प्रहलाद जयसवाल निवासी ठाकर वाला कुआं अलवर, हाल मालिक जयसवाल होटल टीपी नगर अलवर और धीरज शेर पुत्र श्री सोहनलाल सैनी निवासी धोबी घाट थाना शिवाजी पार्क अलवर हाल मालिक धीरज टाटा मोटर्स ट्रांसपोर्ट नगर अलवर को गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय में पेश किया गया है.
शादी समारोहों में नगदी व जेवरात लूटने वाले सांसी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध
शादी समारोहों में नगदी व जेवरात लूटने वाले सांसी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने शादियों के सीजन में शादी समारोह से नगदी व जेवरातो से भरे बैग पार करने वाली मध्य प्रदेश की सांसी गैंग के तीन लोगों को कटी घाटी के समीप से गिरफ्तार किया है. जबकि दो नाबालिगों को इसमें निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार आरोपी सोमवार को होने वाली शादी समारोह से जेवरात व नकदी से भरा बैग पार करने की फिराक में थे. पूर्व में भी अरावली विहार थाना पुलिस द्वारा सांसी गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
अलवर शहर के अरावली विहार थाने के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि थाने के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने कटी घाटी के समीप एक शिफ्ट कार को रोककर गाड़ी को चेक किया तो इनके पास एक देसी कट्टा मिला और इनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एमपी के राजगढ़ के रहने वाले हैं और शादी विवाह से जेवरात व नगदी वाले बैग पार करते हैं.
पढ़ें-सगाई समारोह में आभूषणों से भरा बैग चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर
इस पर पुलिस ने नेम सिंह बलाई, अफसर उर्फ अक्षर सिसोदिया, लक्ष्मण सिसोदिया को गिरफ्तार किया है और इनके साथ दो नाबालिग थे, जिनको निरुद्ध किया है. तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के निवासी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक स्विफ्ट कार, 41 हजार 500 नगद व तीन मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली गुड़गांव में एक शादी समारोह से चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है. पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, जिनसे अन्य वारदात खुलने की संभावना है.