अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम की ओर से शुक्रवार शाम फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी भूपेंद्र जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व में भी बड़ौदामेव और एनईबी थाना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ चालान भी कोर्ट में पेश किया जा चुका है. अन्य आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर रही है.
वहीं डीएसपी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 16 जून को सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने 3 दिन पहले रामचंद्र जाटव निवासी दिवाकरी के प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की और इसका रामचंद्र ने विरोध किया था. जिसको लेकर 15 जून को भूपी उर्फ भूपेंद्र और वीरू सहित उनके अन्य साथी उनके घर आए और उसके के साथ उसके परिवार के सदस्यों पर फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही आरोपी की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.