राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः पुलिस गिरफ्त में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी

अलवर शहर पुलिस ने हाल ही में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले भूपेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

alwar news, alwar news in hindi
फायरिंग आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 20, 2020, 12:42 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम की ओर से शुक्रवार शाम फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी भूपेंद्र जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व में भी बड़ौदामेव और एनईबी थाना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ चालान भी कोर्ट में पेश किया जा चुका है. अन्य आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वहीं डीएसपी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 16 जून को सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने 3 दिन पहले रामचंद्र जाटव निवासी दिवाकरी के प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की और इसका रामचंद्र ने विरोध किया था. जिसको लेकर 15 जून को भूपी उर्फ भूपेंद्र और वीरू सहित उनके अन्य साथी उनके घर आए और उसके के साथ उसके परिवार के सदस्यों पर फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही आरोपी की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

पढ़ें:जीत के बाद बोले राजेंद्र गहलोत, राजस्थान के विकास के लिए करेंगे काम, अंतरराज्यीय जल विवाद का करेंगे समाधान

वहीं इसके बाद पीड़ित रामचंद्र जाटव ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह फायरिंग कर दहशत फैलाता है और खाली प्लॉटों पर कब्जा करता है. जिसके खिलाफ पूर्व में भी इन मामलों में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details