अलवर.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने चूड़ी मार्केट में एक महिला से पर्स चोरी करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला चोरी करते हुए दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला चोर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस महिला से पूछताछ की जा रही है, जिसमें चोरी के कुछ और खुलासे होने की संभावना है. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि संतोष मित्तल निवासी मेडिकल कॉलोनी ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज की कि उसके बेटे की शादी है और वह शादी का सामान खरीदने के लिए चूड़ी मार्केट में आई थी. जैसे ही उसने दुकान से चूड़ा खरीदा और उसके बाद पर्स को थैले में डाला तो पीछे से दो महिलाएं आई, इसमें एक महिला ने थैले में हाथ डालकर पर्स चोरी कर लिया. पर्स के अंदर 10 हजार रुपये, एक मोबाइल और अन्य सामान मौजूद था.
इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी कैमरे खंगालने के दौरान एक महिला संतोष मित्तल के बैग में हाथ देते हुए नजर आ रही है. उसके साथ एक अन्य महिला और थी और घटना के बाद वह मौके से फरार हो गई. सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाली महिला के पास एक बैग दिखाई दिया. उस बैग के अंदर दो स्वेटर और 3 शॉल पुरानी थी. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि चोरी करने वाली महिला घटना के बाद अपने स्वेटर व शॉल और कपड़ों को चेंज कर करके नए रूप में बाजार में आकर नई घटना करने की फिराक में रहती हैं. इस मामले में काजल उर्फ काली बाबरिया निवासी निवाली रामगढ़ थाना को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. महिला से और भी मामले में पूछताछ की जा रही है.