अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है. कोतवाली थाने के एएसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि, रतिराम शर्मा ने 1 जून को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.
जिसमें उसने बताया था कि, 31 मई की रात को कुछ लोग उसके घर के सामने से उसकी बाइक को चुरा ले गए. जिसपर उसे उसके घर के पास बैठकर शराब पीने वाले आकाश उर्फ गंजा पुत्र नारायण जाटव निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर और अमित गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर उम्र 22 साल निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर पर शक हुआ तो वो, जानकारी जुटाने के लिए उनके घर पहुंच गया.