अलवर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी अलवर में लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. अलवर में कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1 हजार को छूने वाली हैं.
इन सबके बीच अलवर की लोगों ने एक बड़ा कदम उठाया है. शहर की कई कॉलोनियों, मोहल्लों में रहने वाले लोगों ने अपनी इलाके में प्रवेश करने वाले रास्तों को पूरी तरीके से बंद कर दिया है. इस पर अब आम आदमी की आवाजाही नहीं होती है. वहीं पैदल आने वाले लोगों को भी वहां रहने वाले लोग वापस लौटा देते हैं.
अलवर के लोग खुद बंद कर रहे हैं अपना रास्ता ऐसी कई कॉलोनी हुए मोहल्लों का ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में बाजार के हिस्से बलजी राठौर की गली के लोगों ने अपने मोहल्ले में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. वहां के लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. उनकी गली से आम लोग भी बड़ी संख्या में प्रतिदिन गुजरते हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था.
यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE: राजस्थान पुलिस के मुखिया DGP भूपेंद्र सिंह से ETV Bharat की विशेष बातचीत
इसके अलावा मोहल्ले के बच्चे भी बाहर जाते थे, इसलिए रास्ते को बंद कर दिया गया है. इसी तरह के हालात शहर की कई कॉलोनी और मोहल्लों में देखने को मिल रहे हैं. रास्तों को बंद करने के साथ ही लोगों को पोस्टर के जरिए जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.