अलवर.जिले सहित देशभर में 4 फरवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत अलवर शहर के नंगली सर्किल से वाहन रैली के रूप में हुई. उसके बाद परिवहन विभाग के कार्यालय में कई कार्यक्रम हुए, लेकिन सड़क सुरक्षा सप्ताह केवल दिखावा बनकर रह गया है. साल भर परिवहन में पुलिस विभाग के अधिकारी खानापूर्ति करने में लगे रहते हैं.
अलवर में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं और चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं. दिनभर लोग ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ते हुए नजर आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जगह विभाग केवल खानापूर्ति करने में लगा रहता है. ट्रक चालक भी ओवरलोड सामान लेकर चलते हैं. परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की जगह वसूली करने में जुटे रहते हैं.