राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाए गए गैर आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय

अलवर के रामगढ़ में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाए गए 4 दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम बैच का प्रारम्भ हुआ. यह प्रशिक्षण 14 दिसंबर 2019 से 18 दिसंबर 2019 तक चलेगा. सरकार की तरफ से चलाए गए निष्ठा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण तैयार कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हैं.

अलवर की खबर,  alwar news,  आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण,  Residential loyalty teacher training
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाए गए गैर आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण

By

Published : Dec 16, 2019, 7:55 PM IST

रामगढ़ (अलवर).राज्य सरकार की तरफ से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाए गए 4 दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण प्रथम बैच का प्रारम्भ हुआ.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चलाए गए गैर आवासीय निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण

बता दें कि यह प्रशिक्षण 14 दिसंबर 2019 से 18 दिसंबर 2019 तक चलेगा. यह प्रथम बैच राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्राथमिक खंड) सीबीओ कार्यालय के पास प्रारंभ हुआ. जिसमें 133 अध्यापक और अध्यापिका प्रशिक्षण में उपस्थित हुए. प्रशिक्षण स्थल पर 5 केआरपी और 1 एस एल आर पी नियुक्त किया गया है. सरकार की तरफ से चलाए गए निष्ठा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण तैयार कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हैं.

पढ़ेंः अलवर: दोपहर को गुम हुई 2 साल की बच्ची टीशर्ट में सुबह मिली स्वस्थ्य, लोग बता रहे चमत्कार

प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी श्री अकबर खान एसीबीईओ प्रथम रामगढ़ है. वहीं, प्रशिक्षण के कालांश वार जांच स्वयं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद जाटव ने किया. प्रतिदिन शिक्षण की समीक्षा सांय कालीन सत्र में मुख्य संदर्भ व्यक्ति श्री मनीष वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की तरफ से की जाती है. प्रथम चरण का शुभारंभ श्री अनिल कौशिक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अलवर की ओर से किया गया.

पढ़ेंः अलवर: महिला डॉक्टरों की कमी, प्रसूताओं को परेशानी

निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण के बीच-बीच में जांच कालांश वार श्री रमेश चौधरी अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगढ़ ने की. जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई. प्रशिक्षण चरण वार 7 चरणों में दिनांक 14 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 तक चलेगा. जिसमें 1167 शिक्षकों को चिन्हित कर 959 को प्रशिक्षण हेतु आदेशित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details