राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

corruption Case in Alwar : नगर परिषद की पूर्व सभापति बीना गुप्ता जेल से रिहा, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

भ्रष्टाचार के मामले में (corruption case in alwar) जेल में बंद अलवर नगर परिषद की पूर्व सभापति बिना गुप्ता को जमानत मिल गई. मंगलवार को बीना गुप्ता को जेल से (Bina Gupta released from jail) रिहा किया गया. अलवर के केंद्रीय कार्यालय के बाहर बीना गुप्ता के समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.

Bina Gupta released from jail
अलवर नगर परिषद की पूर्व सभापति बीना गुप्ता जेल से हुई रिहा

By

Published : Dec 21, 2021, 6:12 PM IST

अलवर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Alwar ACB) की टीम ने अलवर नगर परिषद की पूर्व सभापति बीना गुप्ता और उसके बेटे कुलदीप (corruption case in alwar) को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसके बाद से लगातार बिना गुप्ता जेल में बंद थी. कई बार बिना गुप्ता के वकील ने जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन बीना गुप्ता को जमानत नहीं मिली.

अब लंबे इंतजार के बाद सोमवार को बीना गुप्ता को न्यायालय से जमानत मिल गई. कोर्ट के आदेश मंगलवार को कारागार पहुंचे. जिसके बाद बीना गुप्ता को (Bina Gupta released from jail) रिहा किया गया. रिहाई के दौरान वकील और व्यापारी जेल के बाहर मौजूद थे. बीना गुप्ता समर्थकों ने उनका मामला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

पढ़ें.Mahesh Joshi Counterattack on Hindu-Hindutva Politics : BJP-RSS ने कभी नाथूराम गोडसे की निंदा तक नहीं की : महेश जोशी

इस दौरान बीना गुप्ता ने कहा कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है. जनता जानती है कि किन लोगों ने उन्हें साजिश और योजना बनाकर उनको फंसाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details