अलवर. कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है. जिले की हालात बेकाबू हो चुके हैं. लगातार लोगों की कोरोना से जान जा रही है. इन सबके बीच लोग सांसद के गायब होने की बात कह रहे थे. इन सब अटकलों को तोड़ते हुए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.
साथ ही वहां के अधिकारियों से कमियों को दूर करने पर चर्चा की. उसके बाद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित नए ऑक्सीजन प्लांट को देखा और अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश के हालात खराब हैं. ऐसे में व्यवस्थाओं को ठीक करने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन लोगों को पर्याप्त इलाज और सुविधाएं मिलेंगी.
सांसद बाबा बालक नाथ अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. वहां अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही स्टाफ की कमी, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड की संख्या बढ़ाने सहित बातचीत की. उन्होंने कहा कि लगातार मेडिकल कॉलेज की कमियों को दूर किया जा रहा है. केंद्र सरकार पर पूरे देश का दबाव है, लेकिन जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. उसके बाद सांसद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की. उसके बाद अस्पताल में केंद्र सरकार की तरफ से शुरू हो रहे नए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में मरीजों को मिल रही व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई.