अलवर.जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालेटा गांव निवासी धर्मी जोगी की मुस्लिम परिवार की ओर से पीट-पीट कर हत्या मामले में सियासत लगातार जारी है. भाजपा नेताओं और सासंद बालकनाथ ने मृतक धर्मी जोगी के निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिवारजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया. इसके साथ ही उन्हें सहायता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने मृतक की बेटी के विवाह की जिम्मेदारी उठाने का वादा भी किया है. मृतक के परिवार के 3 सदस्य अस्पताल में भर्ती है उनसे भी भाजपा नेताओं ने मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
अलवर सासंद बाबा बालकनाथ ने कहा कि मैं प्रशासन को सचेत करते हुए कहना चाहता हूं कि सरकार 20 दिन के भीतर दोषी अपराधियों और उनको संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करें. अगर 20 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो न्याय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. बालेता में आपसी झगड़े के दौरान धर्मचंद जोगी की हत्या कर दी गई जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और शिवसेना के लोगों ने मालाखेड़ा में धरना प्रदर्शन किया. जहां प्रशासन की ओर से वाजिब मांगे मान ली गई.
इसके साथ ही रविवार को अलवर सांसद बालक नाथ, पूर्व विधायक जयराम जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका, विहिप के प्रमोद कुमार भाजपा के पदाधिकारी राम किशन मेघवाल जितेंद्र सिंह, एडवोकेट जनक सिंह, भारत सिंह सहित अन्य लोग मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे. जहां मृतक के घर की परिस्थिति को देखते हुए समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के बीच में अलवर सांसद बालक नाथ ने ये घोषणा की कि मृतक धर्मचंद जोगी की पुत्री की शादी विवाह का खर्चा भारतीय जनता पार्टी की ओर से वहन किया जाएगा और धूमधाम से उस बच्ची की शादी भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग करेंगे और उसे ढांढस भी बंधाया कि 20 दिन में न्याय नहीं मिला तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.