राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar Mentally retarded girl case: मीडिया के सामने आई पीड़िता की बहन, कहा- पुलिस बार-बार बदल रही है बयान... हमें न्याय चाहिए

अलवर में विमंदित बालिका के साथ हुई घटना (Alwar Mentally retarded girl case) पर आज पीड़िता की बहन ने मीडिया के सामने आकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. पीड़िता की बहन ने कहा कि पुलिस बार-बार बयान बदल रही है. पहले कहा कि गलत काम हुआ है और अब कह रही है यह हादसा है. हमें न्याय चाहिए.

Alwar Mentally retarded girl case
Alwar Mentally retarded girl case

By

Published : Jan 15, 2022, 4:37 PM IST

अलवर. मानसिक रूप से विकलांग बालिका के साथ हुई घटना (Alwar Mentally retarded girl case) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पीड़िता की बड़ी बहन पहली बार मीडिया के सामने आई. उसने कहा कि मेरी बहन के साथ बहुत गलत हुआ है. घटना के बाद पुलिस जब घर पहुंची तो एसपी से उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए. एसपी ने कहा कि वह खुद उसे न्याय दिलाएंगी, लेकिन अब पुलिस बार-बार अपनी बात बदल रही है. आज पुलिस प्रशासन कह रहा है कि बालिका के साथ कोई हादसा हुआ है.

मानसिक रूप से विकलांग बालिका के साथ हुई घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. इस पूरे मामले में सरकार की किरकिरी हो रही है. पीड़िता की बड़ी बहन शनिवार को मीडिया के सामने आई और कहा कि उसकी छोटी बहन के साथ बहुत गलत हुआ है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक गांव पहुंचीं. उस समय हमने एसपी से कहा कि हमें न्याय चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं न्याय दिलवाउंगी. उसके बाद माता-पिता जब जयपुर पहुंचे तो उसकी बहन की हालत गंभीर थी. उस समय भी डॉक्टर ने कहा कि बालिका के साथ गलत हुआ है. गैंगरेप की बात कही भी गई.

पढ़ें.अलवर में नाबालिग के साथ हुई घटना, चिकित्सकों का बयान- नहीं हुआ कोई पेनिट्रेशन

पढ़ें.Khachariyawas Response On Alwar Rape Case: भाजपा पर बरसे खाद्य मंत्री, बच्ची के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने का लगाया आरोप

पूरे अखबारों व मीडिया में यह मामला सामने आया. पुलिस प्रशासन लगातार इसपर बयान देता रहा लेकिन आज अचानक बात बदल दी गई. पूरे मामले को हादसे का रूप दिया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है. कहा कि उसकी बहन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. हमें न्याय चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details