राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar Matsya University: मत्स्य विश्वविद्यालय ने शुरू की ऑनलाइन सर्विस, दस्तावेज लेने में नहीं होगी परेशानी - ETV Bharat Rajasthan

अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कॉलेजों में पढ़ रहे एक लाख से अधिक छात्रों को अब प्रोविजनल, डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन और रिवेल्युशन फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय कार्यालय में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है. जिससे छात्रों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Alwar Matsya University
Alwar Matsya University

By

Published : Nov 27, 2021, 2:33 PM IST

अलवर.मत्स्य विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. माइग्रेशन (Migration), रेगुलेशन व प्रोविजनल सहित अन्य दस्तावेज लेने के लिए अब विश्वविद्यालय कार्यालय (University Office) में चक्कर नहीं लगाने होंगे. स्टूडेंट घर बैठे सभी दस्तावेज ले सकेंगे.

सभी सुविधाएं होंगी ऑनलाइन

अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय (Alwar Matsya University) के अधीन आने वाले कॉलेजों में एक लाख से अधिक छात्र विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं. अभी तक छात्रों को प्रोविजनल, डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन व रिवेल्युशन फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते थे. इस प्रक्रिया में समय लगता था और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. छात्रों को होने वाली परेशानी को देखते हुए मत्स्य विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) की तरफ से सभी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई है. प्रतिदिन 50 से अधिक छात्र ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से प्रोविजनल, डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन ले रहे हैं.

Alwar Matsya University

यह भी पढ़ें -जोधपुर : जेएनवीयू और एसपीयूपी के बीच हुआ MOU..छात्रों को नए विषय और कोर्स के लिए मिलेगा अवसर

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के बाद मत्स्य विश्वविद्यालय की तरफ से यह सुविधा शुरू की गई है. इससे स्टूडेंट को बड़ा फायदा मिल रहा है. फीस जमा करने की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे से होगा व विश्वविद्यालय परिसर में भीड़ भाड़ नहीं होगी.

यह भी पढ़ें -राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रम में दाखिले की तिथि बढ़ाई, 25 नवंबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

हजारों युवाओं को मिलेगा फायदा

मत्स्य विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर जे पी यादव (Vice Chancellor J P Yadav) ने बताया कि विश्वविद्यालय में धीरे-धीरे कई नए नवाचार किए जा रहे हैं. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट प्रोविजनल, डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन लेने के लिए विश्वविद्यालय के कार्यालय में चक्कर लगाते थे. लंबे समय से स्टूडेंट ऑनलाइन सुविधा शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है. इसका सीधा फायदा हजारों युवाओं को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details