अलवर. दिवाली के मौके पर दो पैसे कमाने की चाहत में सड़कों पर दीपक, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, कैलेंडर व अन्य छोटे-मोटे घरेलू सामान बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रशासन की मार झेलनी पड़ रही है. दिवाली से ठीक पहले बाजार में सड़कों पर लगने वाली अस्थाई दुकानों को नगर परिषद की टीम ने हटाया व उनका सामान जप्त कर लिया. इससे लोग खासे परेशान हुए. उन्होंने शहर के मुख्य बाजार का रासता बंद कर जाम लगा दिया.
जिले में दिवाली से पहले फुटकर व्यापारियों पर प्रशासन का डंडा चला है. नगर परिषद की टीम ने सोमवार सुबह शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र घंटाघर, होप सर्कस नगर परिषद के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते हुए सड़क पर दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों का सामान जप्त कर लिया. लोगों ने नगर परिषद की टीम से सामान वापस लौटाने की मांग की, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी.
पढ़ें:SPECIAL : कलाकंद के शहर अलवर को बदनाम कर रही मिलावटखोरी..परंपरागत हलवाई भी परेशान