अलवर. प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. हालांकि अलवर में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. वहीं अलवर की जनता इसके पक्ष में खड़ी हुई नजर आई.
जनता कर्फ्यू से 1 दिन पहले शनिवार को ईटीवी भारत की टीम ने अलवर के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों से बातचीत की और हालात का जायजा लिया. अलवर के ज्यादातर बाजार बंद नजर आए और शनिवार को दोपहर 12 बजे बाद से लोग खुद अपने प्रतिष्ठान में दुकानों को बंद करके घर जाते हुए नजर दिखाई दिए. दोपहर बाद प्रशासन की तरफ से भी कुछ बाजारों को बंद कराया गया. वहीं शाम तक लगभग सभी बाजार बंद दिखाई दिए.