अलवर. जिले में अब लोकसभा चुनाव का रंग अपने परवान पर है. भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने अलवर में तेजी से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. आपस में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने जितेंद्र सिंह को बाबा बालक नाथ के सामने कमजोर प्रत्याशी बताया. तो वहीं जितेंद्र सिंह ने बसपा व भाजपा पर गठजोड़ का आरोप लगाया.
अलवर में क्या है आज का सियासी हाल...जानें रिपोर्टर की जुबानी
अलवर में चुनावी रंगत अपना असर दिखाने लग गई है. ऐसे में अब दोनों ही पार्टियों में बयानबाजी भी शुरू हो गई है.
अलवर में लोकसभा चुनाव की हलचल धीरे-धीरे तेज हो रही है. हालांकि राजस्थान के दूसरे चरण में अलवर में चुनाव होने हैं. इसलिए कांग्रेस व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का ध्यान अभी अलवर पर नहीं है. स्थानीय नेता लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगने की अपील कर रहे हैं.
इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ से कमजोर बताया. तो वहीं जितेंद्र सिंह ने बसपा व कांग्रेस पर गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वोट काटने की बात कही. इस बीच कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों की तरफ से अलवर शहर में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. व्यापारी वर्ग दोनों ही प्रत्याशियों का स्वागत कर रहे हैं. तो वहीं जनता जितेंद्र सिंह और बालक नाथ के बीच फंस गए हैं.