अलवर. दिल्ली-जोधपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने का फैसला लिया है. 6 सितंबर को जोधपुर और 7 सितंबर को दिल्ली से चलने वाली ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे. इसमें एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी होगे. साथ ही 4 थर्ड एसी, 10 दितीय शयनयान डिब्बे, तीन साधारण डिब्बे और दो पावर के डिब्बे होंगे.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एलएचबी कोच रेल संरचना की दृष्टि से बेहतर होते हैं. यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ते नहीं है और इधर-उधर गिरते हैं. यह कोच भार में हल्के होने के कारण इनको रोकने में परेशानी नहीं होती है. इन कोचों में ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर होता है. प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोचों की तुलना में अधिक होती है.