अलवर.जिलेमें बढ़ती महिला संबंधित अपराधों को देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में आवाज अभियान शुरू किया गया है, लेकिन इसकी शुरुआत अलवर से की गई है. वैसे पुलिस मुख्यालय की तरफ से 12 नवंबर तक इस अभियान को चलाने के निर्देश मिले हैं, लेकिन अलवर पुलिस ने आगामी एक साल का कैलेंडर तैयार कर लिया है. अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अलवर में एक सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत आगे भी जागरूकता को लेकर काम होता रहेगा. अलवर जिला युवती, महिला और बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं के लिए पूरे देश में बदनाम है. अलवर में आए दिन नए मामले सामने आते हैं. गैंगरेप की घटनाओं ने अलवर को पूरे देश में शर्मसार किया है. ऐसे में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में एक अभियान शुरू किया गया है.
इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. अलवर में पुलिस की तरफ से जागरूकता रैली ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस संवाद कार्यक्रम पेंटिंग चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने नुक्कड़ नाटक भी शुरू किया है. जिले में ऐसी पंचायतों का चयन किया जा रहा है, जहां ज्यादा घटनाएं होती हैं. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि वैसे तो अभियान बहुत चलते हैं, लेकिन यह अभियान एक ऐसा अभियान है, जो लंबे समय तक चलेगा. उन्होंने कहा कि लोगों की सोच में जब तक बदलाव नहीं आएगा, तब तक घटनाओं का सिलसिला जारी रहेगा.