अलवर.जिले में नेताओं के परिजन और रिश्तेदारों द्वारा आए दिन दबंगई करने के मामले सामने आते रहे हैं. हाल ही में अलवर शहर के एक होटल में कब्जे को लेकर तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं अलवर के एक विधायक का भाई बताया जा रहा है.
कोतवाली पुलिस ने विधायक के भाई को किया गिरफ्तार कुछ माह पहले शहर की मनु मार्ग स्थित एक होटल में कब्जे को लेकर तोड़फोड़ पर मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में शहर कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जगदीश पटेल को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि होटल में हुई तोड़फोड़ और मारपीट मामले में जगदीश मुख्य आरोपी था. जगदीश पटेल कांग्रेस की विधायक के भाई हैं. उधर मामले में पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ेंःराजे का Twitter War...क्या सरकार ने वास्तव में अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं?
अलवर में विधायकों के परिजनों द्वारा दबंगई करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले थानागाजी विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हेम सिंह भड़ाना, शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल सहित तमाम विधायक मंत्री सहित कई बड़े नेताओं के परिजन व रिश्तेदार आए दिन लोगों से अवैध वसूली करते लोगों को धमकाते हुए व अवैध काम करते हुए पाए जाते हैं. लेकिन उसके बाद भी ये खेल खुलेआम चल रहा है.
इस पूरे मामले पर पुलिस का गोलमाल रवैया देखने को मिला. अलवर एसपी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. इसमें किसी भी निर्दोष को नहीं फसाया जाएगा.