अलवर. पुलिस अधीक्षक अलवर देशमुख परिस अनिल ने बताया कि बुधवार रात राज ऋषि कॉलेज की चौराहे पर जो घटना घटित हुई उसका वीडियो देखने के बाद यह सामने आया है कि वहां जरूरत से ज्यादा फोर्स तैनात थी. और गलत तरीके से लाठीचार्ज किया गया.
छात्रों पर लाठीचार्च करने के भारी विरोध के बाद अलवर कोतवाल निलंबित राज ऋषि कॉलेज में छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में आज छात्र और मीणा समाज के लोग उनसे मिले थे. मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं. और लाठीचार्ज के मामले में दोषी कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है.
पढे़ंः FIR से महिलाओं के नाम हटाने के एवज में ASI ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, ACB ने दलाल समेत दबोचा
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपी गई है. इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उनकी भूमिका की भी जांच होगी. और कानूनन उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. और जांच के आधार पर ही कार्रवाई होगी. ट्रांसफर के बावजूद कोतवाल द्वारा रिलीव होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोतवाल का ट्रांसफर हो गया है. लेकिन रिलीवर नहीं आया इसलिए इनको रिलीव नहीं किया गया है.