अलवर. 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर महिलाओं का सम्मान हो रहा है. दूसरी तरफ महिला दिवस से एक दिन पहले अलवर में एक महिला की इज्जत तार-तार हुई है. अलवर में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. खेड़ली थाने में तैनात एक एसआई ने थाने पर शिकायत लेकर पहुंची एक विवाहिता से थाना परिसर में दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, पीड़िता को झूठा आश्वासन देकर और डरा धमकाकर लगातार 2 मार्च से थाना परिसर में बने एक कमरे में दुष्कर्म कर रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही जयपुर रेंज के आईजी और अलवर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. एएसआई को गिरफ्तार किया गया. इस मामले की जांच महिला सीओ को दी गई है. राजस्थान में यह पहला मामला है, जब थाना परिसर के अंदर दुष्कर्म का घिनौना काम किया है.
अलवर रेप केस में कलंकित खाकी पर सख्त हुई सरकार... अलवर जिले के खेड़ली थाने में तैनात उप निरीक्षक भरत सिंह 54 वर्ष को 26 वर्षीय महिला से दुष्कर्म के मामले मे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की सूचना के बाद आईजी हवा सिंह घुमारिया, अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम खेड़ली थाने पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को सुबह से यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है, तो सरकार भी इस पूरे मामले पर सख्त नजर आ रही है.
पढ़ें:अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ SI ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
सरकार ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की भरत सिंह को निलंबित किया है. खेड़ली क्षेत्र के डिप्टी एसपी अशोक चौहान को एपीओ किया गया है. खेड़ली थाना प्रभारी हनुमान सहाय को निलंबित किया गया है. एक हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को भी निलंबित किया गया है. दूसरी तरफ लगातार यह पूरा मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. अलवर पुलिस की एक बार फिर से पूरे प्रदेश में किरकिरी हुई है. पुलिस की वर्दी दागदार हुई है. हालांकि, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जुडिशल कस्टडी में भेजा जाएगा.
अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई हुआ निलंबित...
दूसरी तरफ इस घटना के बाद कुछ दिन पहले अलवर के अरावली विहार थाने में तैनात रामजीत गुर्जर नाम के एक एएसआई पर एक युवती ने लिविंग रिलेशनशिप में रहने, उसके साथ बलात्कार करने, अश्लील फोटो पर वीडियो बनाने विरोध करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई. इस मामले के बाद एएसआई को लाइन हाजिर किया गया, तो वहीं पुलिस के आला अधिकारी उसे बचाने में लगे हुए थे. लेकिन, इस मामले में सरकार की तरफ से रामजीत गुर्जर को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा रामजीत की गिरफ्तारी की भी पुलिस तैयारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.