अलवर. जिले के मत्स्य विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने शनिवार को फीता काट कर किया. साथ ही उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ सभी क्षेत्रों में अपनी रुचि के अनुसार काम चुनकर लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे तो उनको आगे सफलता मिल सकेगी.
उन्होंने कहा कि आज युवाओं के पास विज्ञान और टेक्नोलॉजी के माध्यम से संसाधनोंओं की कोई कमी नहीं है. युवा राजनीति में भी भविष्य बनाकर देश में अच्छी पहल कर सकते हैं और में युवाओं को यह संदेश भी देना चाहूंगा कि वह अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें और स्वयं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाएं.
पढ़ेंःअलवरः विशाल श्याम जागरण के मौके पर निकाली गयी कलश और ध्वजा यात्रा