अलवर.कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में प्रतिदिन मजदूरी करके अपना पेट भरने वाले लोगों को जीवन यापन करने में खासी परेशानी आ रही है. सरकार और प्रशासन सामाजिक संस्थान से आगे आकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की जा रही है.
अलवर में बड़ी संख्या में लोग आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इस कड़ी में अलवर के केंद्रीय कारागार का स्टाफ भी शामिल हो गया है. कारागार के स्टाफ ने प्रतिदिन 100 जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रतिदिन केंद्रीय कारागार में स्टाफ द्वारा मिलकर खाना बनाया जाता है और उसके बाद उस खाने को कच्ची बस्तियों पर झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बांटा जाता है.