अलवर. पहली बार अलवर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को मुख्य अतिथि श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की. इस मौके पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, एडीएम प्रथम रामशरण शर्मा सहित देश-विदेश से आए कई फिल्म निर्माता-निर्देशक, विभिन्न एम्बेसी के लोग मौजूद रहे. 2 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 70 देशों की 400 से अधिक फिल्में विभिन्न भाषाओं में अलवर फेस्टिवल में आईं थीं. जिनमें से 35 फिल्मों का चयन हुआ है. 19 विभिन्न श्रेणियों में इन फिल्मों का चयन किया गया है. जिनमें सभी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं.
कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य फाल्गुन त्रिपाठी ने बताया, कि कार्यक्रम के निदेशक अवधेश राजवंशी हैं. इससे पहले एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हॉलैंड में हुआ था. उसके बाद अलवर में इस तरह का आयोजन हुआ है. अलवर में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से अलवर का पर्यटन बढ़ने के आसार हैं. जिसके बाद अलवर में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आएंगे.