अलवर. राम जन्मभूमि पर बनने वाले राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से 44 दिनों तक मंदिर निर्माण सहयोग राशि जमा करने के लिए एक कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने लोगों से चंदा लिया. इस दौरान लोगों ने भी दिल खोल कर चंदा दिया.
राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि देने वाले लोगों का सम्मान इसमें सभी धर्म संप्रदाय के लोग शामिल थे. हिंदू धर्म के अलावा मुस्लिम, इसाई सहित अन्य धर्म के लोगों ने भी दान दिया. साथ ही मिसाल कायम की. लोगों ने कहा कि भगवान राम सभी के हैं. मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए जमा हुए. जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
पढ़ें:अजमेर: सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर रेहा खान ने दी हाजिरी
मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने लोगों का विश्व हिंदू परिषद की तरफ से सम्मान किया गया. अलवर के 170 लोगों का विश्व हिंदू परिषद की तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. साथ ही लोगों से चर्चा की गई. मंदिर निर्माण से जुड़े हुए आगामी कार्यक्रम पर बातचीत हुई. कार्यक्रम का आयोजन करने वाले पदाधिकारियों ने कहा मंदिर में सहयोग करने वाले लोगों का विश्व हिंदू परिषद की तरफ से सम्मान किया गया. मंदिर निर्माण विश्व हिंदू परिषद द्वारा आगामी कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान शहर के लोगों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे.