बहरोड़ (अलवर). पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने अपने निवास स्थान बहरोड़ पर जनसुनवाई कार्यक्रम किया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं डॉ करण सिंह को बताई. पूर्व सांसद ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए कहा कि ना तो मैं अब सांसद हूं और ना ही विधायक हूं. राजनीति की शुरुआत मेरी बहरोड़ से ही हुई है. जिसके कारण मेरा बहरोड़ की जनता से हमेशा से जुड़ाव रहा है.
उन्होंने कहा कि बहरोड़ की जनता मुझसे हमेशा मिलने आती है. कोई बीमारी की वजह से मिलने आता है तो कोई ऐसे ही हाल समाचार जानने के लिए मिलने आता है. वहीं बहरोड़ की राजनीति में अशोभनीय भाषा के सवाल पर उन्होंने बताया कि आज जो बहरोड़ की राजनीति में चल रहा है, वो ठीक नहीं है. बहरोड़ के युवाओं को भड़काऊ भाषण से गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं, जो गलत है.