राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में पूर्व सांसद ने की जनसुनवाई, सुनी लोगों की समस्या - पूर्व सांसद करण सिंह यादव

अलवर के बहरोड़ में पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने अपने निवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या पूर्व सांसद को बताई. कार्यक्रम में उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को युवाओं के रोजगार पर ध्यान देना चाहिए.

alwar news, former mp, अलवर न्यूज, जनसुनवाई

By

Published : Sep 22, 2019, 12:12 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने अपने निवास स्थान बहरोड़ पर जनसुनवाई कार्यक्रम किया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं डॉ करण सिंह को बताई. पूर्व सांसद ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए कहा कि ना तो मैं अब सांसद हूं और ना ही विधायक हूं. राजनीति की शुरुआत मेरी बहरोड़ से ही हुई है. जिसके कारण मेरा बहरोड़ की जनता से हमेशा से जुड़ाव रहा है.

अलवर में अपने निवास पर पूर्व सांसद ने किया जनसुनवाई

उन्होंने कहा कि बहरोड़ की जनता मुझसे हमेशा मिलने आती है. कोई बीमारी की वजह से मिलने आता है तो कोई ऐसे ही हाल समाचार जानने के लिए मिलने आता है. वहीं बहरोड़ की राजनीति में अशोभनीय भाषा के सवाल पर उन्होंने बताया कि आज जो बहरोड़ की राजनीति में चल रहा है, वो ठीक नहीं है. बहरोड़ के युवाओं को भड़काऊ भाषण से गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं, जो गलत है.

यह भी पढ़ें- सेल्समैन से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार, 21 दिनों से चल रहे थे फरार

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को काम पर ध्यान देना चाहिए ना कि अनर्गल बातों पर. क्षेत्र में बहुत से उद्योग लगे हुए हैं, युवाओं को उन कंपनियों में काम कर सही रास्ता अपनाना चाहिए. सभी युवाओं को अपने कैरियर पर ध्यान देकर क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए और बिना मतलब की बात पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिेए. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सबसे जरुरी रोजगार है. जिस पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details