राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : वन विभाग अब हाईटेक, इंच-इंच जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड हो रहा तैयार...अतिक्रमण, अवैध खनन पर लगेगी रोक - alwar news

वन विभाग को अब अपनी जमीन की पहचान करने और क्षेत्र पता लगाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अलवर का वन विभाग जल्द ही हाईटेक होने जा रहा है. जिले में नए सिरे से वन विभाग अपने क्षेत्र की पहचान करते हुए उसकी पैमाइश करा रहा है. इस दौरान जिले में रुंध ने वन विभाग के क्षेत्र को बढ़ा दिया है. जिले में वन क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है.

अलवर जिला वन विभाग
अलवर जिला वन विभाग

By

Published : Jul 24, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 8:57 PM IST

अलवर. अलवर जिले में कुल 1062.11 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है, इसमें 973.45 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जमीन पर सरिस्का है. जबकि 721.74 वर्ग किलोमीटर जमीन वन विभाग के पास है.

दूर-दराज के गांव में वन विभाग की जमीन पर आए दिन अतिक्रमण होने और अवैध खनन की शिकायतें मिलती हैं. कई बार क्षेत्र के बंटवारे को लेकर रेवेन्यू, वन विभाग, सरिस्का व खान विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों को कई तरह की दिक्कत होती हैं. यह पता नहीं चलता था कि यह घटना किस क्षेत्र में हुई है. लेकिन अब वन विभाग को अपनी एक-एक इंच जमीन की पहचान रहेगी. वन विभाग पूरे जिले में अपने रिकॉर्ड नए सिरे से तैयार कर रहा है. इसके तहत गोविंदगढ़, रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, तिजारा व कठूमर क्षेत्र में जमीन चिन्हित करने व पैमाइश करने का काम पूरा हो चुका है.

वन विभाग को होगी अपनी जमीन की पहचान

किशनगढ़बास, कोटकासिम, मुंडावर क्षेत्र में अभी काम चल रहा है. इसके बाद थानागाजी व अलवर क्षेत्र में काम होगा. आगामी 6 माह में यह काम पूरा हो जाएगा. अब तक की जांच पड़ताल में जमीन की पहचान में वन विभाग को बड़ा फायदा हुआ है. जिले में अब तक 60 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की जमीम वन विभाग में शामिल हुई है. यह जमीन रुंध क्षेत्र के नाम से अब तक बेकार पड़ी हुई थी. इस जमीन को न तो रेवेन्यू के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है, न ही किसी अन्य रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता था. ऐसे में पहली बार रुंध क्षेत्र की पैमाइश वन विभाग की ओर से कराई गई है. जिसको अपने क्षेत्र में शामिल किया गया है.

पढ़ें- झालाना में शावकों की साइटिंग से रोमांचित पर्यटक...तेंदुलकर फैमली, रितेश देशमुख, रवीना टंडन, साइना नेहवाल समेत कई सेलिब्रिटी हस्तियों ने किया दीदार

सर्वे का काम पूरा होने के बाद अलवर का पूरा वन विभाग डिजिटल हो जाएगा. प्रत्येक जमीन की जानकारी वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों के पास रहेगी. जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण हुआ है, वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा. साथ ही एक सॉफ्टवेयर सभी कर्मचारी व अधिकारियों के मोबाइल में रहेगा. जिसकी मदद से मिनटों में जमीन की पहचान हो सकेगी. साथ ही जमीन की नाप में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. वन विभाग के डीएफओ ने कहा कि अभी तक जमीन की पहचान करने में दिक्कत होती थी. वन विभाग के रिकॉर्ड खासे पुराने थे, रिकॉर्ड भी पूरे नहीं थे.

रुंध ने बढ़ाया वन क्षेत्र

अभी तक रुंध की जमीन लावारिस हालत में पड़ी हुई थी. यह जमीन किस क्षेत्र में शामिल नहीं थी. अभी तक के सर्वे में वन विभाग के क्षेत्र में 60 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की बढ़ोतरी हुई है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि थानागाजी क्षेत्र में रुंध की जमीन कई गुना है. ऐसे में बड़ा क्षेत्र वन विभाग में शामिल होगा. आने वाले समय में सर्वे का काम पूरा होने के बाद वन विभाग के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें- Special : जयपुर में लगेंगे स्मार्ट डस्टबिन..FULL होने पर हूपर को देंगे संदेश, सौर ऊर्जा से करेंगे काम

डिजिटल होगा वन विभाग

खान विभाग और रेवेन्यू विभाग की तरह जिले में वन विभाग भी अब डिजिटल होगा. इसके लिए गूगल मैप व अन्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरे जिले में जमीन चिन्हित करने व उसको डिजिटल करने का काम किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर के माध्यम से वन विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के पास अपने क्षेत्र का पूरा रिकॉर्ड रहेगा.

परिसीमन तय होने से मिलेगा फायदा

सर्वे का काम पूरा होने के बाद वन विभाग क्षेत्र का परिसीमन हो सकेगा. वन विभाग के अधिकारियों को यह पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में उनकी कितनी जमीन है. किस जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण किया है. साथ ही पूरा हिसाब वन विभाग के पास रहेगा. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों को कामकाज में सुविधा मिलेगी. साथ ही अवैध अतिक्रमण व अवैध खनन जैसी शिकायतों पर भी लगाम लग सकेगी.

Last Updated : Jul 24, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details