भिवाड़ी (अलवर).जिलें के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक का दाना और प्लास्टिक फिल्म का उत्पादन करने वाली कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी कम्पनी को अपनी चपेट में ले लिया.
भिवाड़ी के उद्योग इकाई में लगी भीषण आग सूचना के बाद मौके पर भिवाड़ी, खुशखेड़ा, बहरोड़, सोहना, धारूहेड़ा आदि क्षेत्रों से पहुंची दर्जनों दमकलों ने कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया. समय रहते आग लगने की जानकारी के चलते कम्पनी में काम करने वाले कारीगर बाहर आ गये जिससे बड़ा हादसा टल गया. सूचना के बाद तिजारा तहसीलदार और डीएसपी मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंः अलवर में धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न
औद्यौगिक क्षेत्र खुशखेड़ा में कच्चे माल से प्लास्टिक का दाना और मल्टी लेयर बनाने वाली कम्पनी ओम पैकेजिंग सोल्यूशन में अचानक आग लग गई. आग ने कम्पनी में मौजूद प्लास्टिक के दाने और अन्य कच्चे माल को अपनी चपेट मे ले लिया. कम्पनी में आग तेजी से अन्य हिस्सों में बढ़ने लगी. सूचना पर खुशखेड़ा, भिवाड़ी सहित कई जगहों से दर्जनों गाडियां मौके पर पहुंची.
पढ़ेंः अलवरः अस्पताल में लगी आग में झुलसी बच्ची की मौत के मामले में अस्पताल प्रभारी सहित सात निलंबित
इसके साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा. खुशखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और एतिहात के तौर पर व्यवस्थाओं को उपयुक्त बनाया और दमकलों के आवागमन के लिए रास्ता बनवाया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कम्पनी जलकर राख हो गई.