राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Police Seized Illegal Iiquor : आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी 70 लाख रुपए की अवैध शराब - ETV bharat Rajasthan news

अलवर आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. ट्रक से 800 पेटी शराब जब्त की गई (Police caught Rs 70 lakh illegal liquor) है. आबकारी पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Excise police caught illegal liquor worth Rs 70 lakh
अवैध शराब

By

Published : Jun 4, 2022, 10:27 PM IST

बहरोड (अलवर).अलवर आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहरोड के जागुवाश चौक पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 800 पेटी शराब जब्त की (Police caught Rs 70 lakh illegal liquor) है. शराब से भरा ट्रक चंडीगढ़ से गुजरात जा रहा था. जब्त की गई शराब की कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है.

आबकारी सीआई अलवर अजय यादव ने बताया सूचना मिली एक ट्रक हरियाणा से गुजरात की ओर आ रहा है. इस पर बहरोड के जागुवाश चौक पर नाकेबंदी कर ट्रक को रुकवाकर चेक किया गया. जांच के दौरान ट्रक से अवैध शराब की 800 पेटियां पाई गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक प्रदीप सिंह थाना साहनेवाल लुधियाना को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसको ट्रक बावल से जयपुर पहुंचाना था. इसके लिए उसे 35 हजार रुपए दिए गए थे. वहां उसे ट्रक किसी दूसरे ड्राइवर को सौंपना था. पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढे़:बानसूर में पकड़ी गई राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी, अवैध शराब की तीन पेटियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details