रामगढ़ (अलवर). राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को इमरजेंसी गेट के सामने बाइक खड़ा करने के मामले में डॉक्टर निशांत शर्मा के साथ मारपीट करने के मामले ने आज तूल पकड़ लिया है. इसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 2 जनों को मंगलवार को ही शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
अलवर में नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल बताया जा रहा है कि डॉक्टरों के साथ मारपीट अस्पताल में ही की गई थी. इस मामले में पुलिस की जो भूमिका रही वह आरोपियों को सीधा-सीधा लाभ पहुंचाने वली थी. इसके बाद नाराज चिकित्सकों ने हड़ताल पर चले गए. बुधवार सुबह से ही मरीजों को डॉक्टरों नहीं देखा रहे हैं. वहीं इस हड़ताल के चलते थाना प्रभारी बैकफुट पर आ गए है और आखिर में राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
यह भी पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस का सदस्यता अभियान आज से शुरू...गहलोत, पायलट के साथ अविनाश पांडे ने किया जनसंपर्क
हालांकि पुलिस ने इस मामले में 2 जनों को मंगलवार को ही शांतिभंग में गिरफ्तार किया था लेकिन इस कार्रवाई को डॉक्टरों ने अपेक्षित नहीं माना. इस संबंध में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी रामगढ़ रेणु मीणा से भी मिला था. उन्होंने भी राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद पुलिस ने मात्र शांतिभंग में ही 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं उपखंड रामगढ़ के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ के के मीणा ने बताया कि डॉ. निशांत शर्मा के साथ मारपीट करने में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई अपेक्षित नहीं है. इससे डॉक्टरों में नाराजगी है. इसलिए अस्पताल में कार्य बहिष्कार किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस अपेक्षित कार्रवाई नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.