अलवर. जिले के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में बारिश के साथ सर्दी बढ़ सकती है. बीते कुछ दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी. ऐसे में लोग खासे परेशान थे. तापमान में बदलाव होने से लोगों में खुश हैं. जगह-जगह लोग मौसम का आनंद लेते हुए नजर आते हैं. मौसम में बदलाव से किसान को भी खासा फायदा होगा.
बीते कुछ दिनों से लगातार गर्मी का माहौल था. दिन का तापमान 26 से 28 डिग्री के आसपास पहुंच गया था, लेकिन 2 दिनों से अचानक मौसम में बदलाव हुआ. इसका असर तापमान पर नजर आया. तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. दिन के समय सर्दी बढ़ गई है. दिसंबर व जनवरी के महीने में खासा सर्द मौसम रहता है, लेकिन इस बार गर्मी ज्यादा होने से किसान भी खासा परेशान हैं. क्योंकि गेहूं की बुवाई का समय शुरू हो चुका है. गेहूं की बुवाई के लिए रात का तापमान 4 से 5 डिग्री रहना चाहिए.
इस समय रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास चल रहा है. हालांकि मौसम में बदलाव के बाद बीते 2 दिनों से अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों में रात का तापमान 8 से 9 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. तो वहीं दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने अलवर सहित आसपास क्षेत्र में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-बेनीवाल को लेकर हरियाणा प्रशासन ने की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, हाईवे पर लगा लंबा जाम, खैरथल की तरफ रूट डायवर्ट
मौसम के बदलाव के साथ ही लोग भी मौसम का आनंद लेते हुए नजर आने लगे हैं. अलवर के पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ी है. शनिवार रविवार को बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए अलवर व आसपास क्षेत्र में आते हैं. दिल्ली, गुड़गांव एनसीआर के पास होने के कारण अलवर पर्यटकों के लिए शुरू से ही पसंदीदा जगह रहा है. अलवर में दूरदराज से लोग जंगल सफारी वोटिंग धार्मिक मंदिरों में घूमने के लिए आते हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों में मौसम में बदलाव का असर नजर आने लगेगा.