अलवर.जिलेमें कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि अंतरराज्यीय बॉर्डर सील करने पर विचार करेंगे. माइक्रो कंटेनमेंट जोन की पालना नहीं होने पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी. मंदिरों में केवल पुजारियों का प्रवेश रहेगा. भक्त ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे. शादियों में डीजे पर रोक लगा दी गई है. रात 8 बजे बाद निकासी पर रोक रहेगी. शादी समारोह में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.
जिला कलेक्टर पहाड़िया सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने कहा कि अलवर जिले में कोरोना की दूसरी लहर प्रभाव बढ़ने लगा है. इसलिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच के लिए जिले में 13 चेक पोस्ट लगाई गई है. इन पर बाहरी लोगों की जांच की जा रही है, जिसके चलते 20-25 हजार वाहनों व कई हजार लोगों को नेगेटिव जांच नहीं होने पर लौटाया भी है, लेकिन अब भी पूरी तरह से बाहरी लोगों का प्रवेश रूका नहीं है, इस कारण प्रशासन को अंतरराज्यीय सीमा सील करने पर विचार करना पड़ सकता है.
वहीं क्वॉरेंटाइन लोगों के बाहर घूमने की जांच का जिम्मा बीट कांस्टेबल को दिया गया है. साथ ही तकनीकी माध्यम से भी ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ एफआइआर की कार्रवाई भी होगी. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर अब जिले में 26 प्रतिष्ठान सीज किए जा चुके हैं, वहीं बड़ी संख्या में चालान करने एवं जुर्माना वसूलने की कार्रवाई जारी है.