राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन का जिला कलेक्टर ने किया मौका मुआयना - अलवर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया

अलवर में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 18 बीघा जमीन का आवंटन हो चुका है लेकिन और 12 बीघा की जरूरत अभी भी है. जिला कलेक्टर ने आवंटित जमीन का मौका मुआयना कर अधिकारियों को निर्देशित किया है.

अलवर कलेक्टर ने किया आवंटित जमी का मुआयना
अलवर कलेक्टर ने किया आवंटित जमी का मुआयना

By

Published : May 11, 2021, 10:11 AM IST

अलवर.जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने सोमवार को केंद्रीय कार्यालय परिसर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित नई भूमि का मौका मुआयना किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की अन्य आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त जमीन के लिए आवंटित जमीन के साथ लगी कारागार की भूमि का मानचित्र देखा.

अलवर कलेक्टर ने किया आवंटित जमी का मुआयना

पढ़ेंःसोनू सूद ने सुनी अजमेर की बेटियों की पुकार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर पहुंचाकर बचाई दो लोगों की जान

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि अलवर में बनने वाली मेडिकल कॉलेज को 12 बीघा जमीन की और जरूरत है. इससे पहले मेडिकल कॉलेज के लिए 18 बीघा जमीन आवंटित हो चुकी है. जल्द ही इस जमीन को फाइनल कर मेडिकल कॉलेज का नक्शा बदला जा सकता है. कुछ दिन पहले ही 18 बीघा जमीन की पैमाइश की गई थी.

जिला कलेक्टर ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज का दायरा बढ़ाया जाना है. जिसके लिए उस जमीन की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए पहले वाली जमीन से लगती हुई जमीन का मौका मुआयना किया गया है. जेल अधीक्षक संजय यादव ने जमीन की जानकारी दी.

पढ़ेंःऑक्सीजन के इंतजार में व्हीलचेयर पर ही तड़पता रहा मांगणियार गायक, बेड तो मिला लेकिन थम गई सांसें

कलेक्टर ने बताया कि पहले से आवंटित जमीन से लगती जमीन मिलने से कॉलेज का परिसर बड़ा हो सकेगा. इस दौरान यूआईटी सचिव आरती शुक्ला, एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, कारागार अधीक्षक संजय यादव, उपखंड अधिकारी योग्यता डागुर, नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका, सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश मीणा, पीएमओ डॉक्टर सुनील चौहान, तहसीलदार कमल पचौरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details