अलवर. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रमुख के अपमान का मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है. शुक्रवार को जाट समाज की तरफ से बैठक की गई. इसमें सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. समाज के नेताओं ने कहा कि अगर 31 तारीख तक जिला कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो प्रदेश की राजधानी जयपुर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को किसान जाम करेंगे व सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
ये है पूरा मामला :अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ था. इसमें प्रोटोकॉल के अनुसार जिला प्रमुख के बैठने का स्थान मंत्री व जिला कलेक्टर के साथ होना चाहिए. लेकिन जिला प्रमुख के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में आम लोगों के साथ भीड़ में जिला प्रमुख बैठे. इस व्यवस्था से नाराज होकर वो कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर चले गए. इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है.
पंचायत में समाज के लोगों ने क्या कहा, सुनिए... यह छिल्लर का नहीं पद का अपमान है :जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए जिला कलेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 7 दिनों में अगर जिला कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो प्रदर्शन उग्र किया जाएगा. यह बलवीर छिल्लर का अपमान नहीं है. यह इस पद का अपमान है. यह पद प्रथम नागरिक का पद होता है. जब तक जिला कलेक्टर के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं व उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक पूरे जिले में विरोध जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- जिला प्रमुख को पीछे बिठाने पर विवाद, बलवीर छिल्लर ने कलेक्टर पर निशाना साधते हुए कहा-छोटी मानसिकता वाले लोगों के लिए मेरा जूता है
किसानों में गुस्सा है :अलवर जिला जाट महासभा की तरफ से शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की गई. इसमें सभी समाज व संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया. किसानों ने कहा कि किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान बलवीर छिल्लर सबसे आगे रहे थे. जब वो जिला प्रमुख बने तो किसानों ने जश्न मनाया था. आज उनका अपमान हुआ है तो इससे किसान खासे गुस्सा हैं. किसानों ने सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.
दूसरी तरफ जाट समाज के नेताओं ने कहा कि कुछ अधिकारी नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जिले का व्यापारी परेशान है. लोगों के काम धंधे ठप हो रहे हैं. उन्होंने जिला कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर (Jat Leaders Alleged Alwar District Collector) धांधली के आरोप भी लगाए गए. व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. काम करने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है.
यह भी पढ़ें-अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने पदभार संभाला, कहा-भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी तबादला करवा लें
मंत्री टीकाराम जूली पर भी बोला हमलाः इस दौरान किसान, गुर्जर समाज, मेव समाज सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने कहा कि इस तरह के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए. विभिन्न संगठनों के नेताओं ने बात ही बातों में मंत्री टीकाराम जूली पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंत्री ने पहली बार ऐसा नहीं किया है. इससे पहले भी कई बार उन्होंने योजनाबद्ध तरह से अन्य समाज के नेता व लोगों का अपमान किया है. जिसका पुरजोर विरोध भी हुआ है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर जिला कलेक्टर को तुरंत नहीं हटाया गया व उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में आंदोलन सड़क पर शुरू होगा.