अलवर. पुलिस को सूचना मिली कि जयपुर की तरफ से एक कंटेनर हरियाणा की तरफ जा रहा है, उसमें गोवंश हैं. इस पर अलवर के कई थानों की पुलिस व स्पेशल टीम ने हनुमान सर्किल पर नाकाबंदी की. इस दौरान हरियाणा की तरफ जा रहे एक कंटेनर को पकड़ा गया.
कंटेनर से पुलिस ने 22 गोवंश व 25 लीटर अवैध शराब व बड़ी संख्या में गाय पकड़ने का सामान बरामद किया है. जिसके बाद सभी गोवंशों को गौशाला में भेजा गया है. पुलिस को देखकर कंटेनर में बैठे लोग हड़बड़ा गए. उन्होंने पुलिस बैरिकेडिंग को थोड़ा व आगे की तरफ बढ़ने लगे. लेकिन अचानक कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया. जिसके बाद कंटेनर में बैठे दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जबकि कंटेनर के चालक जमशेद निवासी नुहं मेवात को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :बेटी के लव मैरिज करने से नाराज पिता ने गलतफहमी में पकड़ा एक युवक को...आंखों में झोंक दी मिर्च...फिर...
पुलिस ने बताया कि यह गोवंश मेवात की तरफ ले जाए जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है व गोवंश को मुक्त कराया है. राजस्थान से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाने का आसान रास्ता है. इसलिए तस्कर अलवर के रास्ते को काम में लेते हैं. खुलेआम अलवर के रास्तों से हथियार व नशीली दवाओं की तस्करी होती हैं. गो-तस्करों के लिए अलवर पसंदीदा जगह है.
आए दिन गो-तस्करी में गोकशी के मामले सामने आते हैं. अलवर जिले में कई मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी हो चुकी हैं. उसके बाद भी लगातार यह गोकशी का खेल चल रहा है. सर्दी के मौसम में बीफ की डिमांड बढ़ जाती है. इसलिए गो-तस्करी में गोकशी की घटनाएं भी कई गुना बढ़ जाती हैं.