अलवर. जिले में गरीब, कच्ची बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए दोस्ती सप्ताह के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 3 बच्चों को आगे बढ़ने के लिए चाइल्ड लाइन के द्वारा सहयोग किया जाएगा.
क्रिकेट प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन निर्वाणवन फाउंडेशन के डायरेक्टर निर्वाण बोधिसत्व और पूर्व श्रम विभाग के कमिश्नर बीएल वर्मा ने एक वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार से शहर के राज ऋषि महाविद्यालय खेल मैदान पर किया जाएगा.
जिसमें कच्ची बस्तियों की 24 टीमें भाग लेंगी. वहीं चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में बताते हुए निर्माण बोधिसत्व ने बताया कि चाइल्ड लाइन में 1 वर्ष में 2 लाख 80 हजार केस सुलझाती है. वहीं अलवर चाइल्ड लाइन को वर्ष 2018 में कुल 415 केस मिले हैं. जिनकी मदद की गई है.
पढ़ेः कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आईएएस अभिषेक खन्ना रहेंगे. जबकि पूर्व रणजी खिलाड़ी स्वर्गीय जी. नाडकर्णी परिवार से उनकी पत्नी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी. वहीं स्वर्गीय जी. नाडकर्णी की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.