अलवर.जिले के बहरोड़ में साल 2017 में गोवंश लेकर जा रहे कुछ लोगों को भीड़ ने पीटा था. इस दौरान पहलू का नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पुलिस द्वारा बनाए गए सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया है.
गौरतलब है कि हरियाणा मेवात के रहने वाले कुछ लोग साल 2017 में अलवर के बहरोड़ से दो गाड़ियों में गायों को लेकर जा रहे थे. इसी दौरान लोगों ने उनको रोका व गायों के बारे में पूछताछ की. इस दौरान सामने आया कि उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं था. इस पर लोगों ने उन लोगों को जमकर पीटा. इस घटना में पहलू खान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
देशभर में उछला मामला...
जिसक बाद देशभर में यह मामला उछला व अलवर इस मामले से बदनाम हुआ. इस मामले में पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज की थी. इनमें से एक एफआईआर पहलू खान की हत्या के मामले में थी. शुरुआत में इस मामले की सुनवाई बहरोड़ के न्यायालय में चल रही थी. लेकिन पहलू खान के परिजनों की मांग पर उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई अलवर की विशेष न्यायालय को करने के आदेश दिए. उसके बाद से लगातार अलवर की विशेष न्यायालय संख्या 1 में इस मामले की सुनवाई चल रही थी.