राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar congress protest: केंद्र सरकार के खिलाफ अलवर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कहा- महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है... - Alwar congress protest

देश में तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर व अन्य खाद्य पदार्थों के दाम को लेकर अलवर में कांग्रेस ने प्रदर्शन (Alwar congress protest against inflation) किया है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि देश के हालात खराब हो रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Alwar congress protest against inflation
महंगाई के खिलाफ अलवर कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Apr 2, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 9:59 PM IST

अलवर.देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को अलवर के नंगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन (Alwar congress protest against inflation) किया. कांग्रेसियों ने धरना देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि देश में केंद्र सरकार ने कमरतोड़ महंगाई कर रखी है. इससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. मंदिर-मस्जिद और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के दामों में करीब 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि जरूरत की दवाई भी महंगी हो गई हैं. कांग्रेस सरकार ने सभी तरह की दवाएं व जांच फ्री की है. इसके अलावा दाल, चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थ भी लगातार महंगा हो रहे हैं. आम आदमी को जीवन जीने में खासी परेशानी हो रही है. हाल ही में हुए चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं थी, लेकिन जैसे ही चुनाव संपन्न हुए दाम बढ़ते जा रहे हैं.

केंद्र सरकार के खिलाफ अलवर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

पढ़ें:राजस्थान: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, जयपुर में सेवा दल ने निकाली शव यात्रा

मिश्रा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार से सत्ता नहीं चल रही, तो देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो झोला उठाकर चल देंगे, तो वो समय आ गया है. अब उनको चले जाना चाहिए. देश के हालात खराब हो रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गरीब और गरीब व अमीर ज्यादा अमीर हो रहा है. ऐसे में अमीर व गरीब के बीच की खाई चौड़ी होती जा रही है. सरकार को आम आदमी की कोई परवाह नहीं है. गरीब व आम आदमी का जीवन जीना मुश्किल हो गया है.

Last Updated : Apr 2, 2022, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details