अलवर. जिले में पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री ममता भूपेश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. केंद्र सरकार से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग भी रखी. मंत्री पर पलटवार करते हुए अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से पीएम केयर्स फंड के तहत निशुल्क वेंटिलेटर दिए गए, लेकिन राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य विभाग ने उनको काम में नहीं लिया. राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है.
अलवर शहर विधायक संजय शर्मा का बयान पढ़ें: राजस्थान व पंजाब कांग्रेस के नेताओं में हो रही खींचतान, भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा-यह पार्टी का अंदरूनी मुद्दा आपस में सुलझा लेंगे
अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कांग्रेस सरकार अलवर प्रभारी ममता भूपेश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता भूपेश पूरे कोरोना काल में केवल एक बार आईं और वो भी सर्किट हाउस में आकर अधिकारियों की बैठक ली. उनको अलवर के हालात के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जिले की प्रभारी मंत्री हैं लेकिन वह केवल खानापूर्ति कर रहीं हैं. केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीन दी जा रही है. केंद्र सरकार 18 से 44 साल की उम्र के लिए वैक्सीन की केवल निर्धारित कीमत ले रही है.
केंद्र की तरफ से अलवर सहित पूरे राजस्थान को पीएम केयर्स फंड से वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए, लेकिन राजस्थान सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने वेंटिलेटर को काम में नहीं लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि उन पर प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई थी. लाखों के वेंटिलेटर खराब हो गए. सरकार ने उनका उपयोग नहीं किया, जबकि वेंटीलेटर के अभाव में लोगों की जान चली गई. विधायक ने कहा कि जो वैक्सीन की डोज कूड़ेदान में या गड़ी हुई मिल रहीं हैं, उन पर प्रदेश की सरकार ध्यान दे और वैक्सीन को बर्बाद होने से बचाए.
पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक विधायक के 3 करोड़ रुपए विधायक फंड से काटे हैं, लेकिन विधायकों को वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई. लोगों को समान रूप से वैक्सीन नहीं लग रही है. लोग परेशान हो रहे हैं. विधायक ने मंत्री ममता भूपेश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है. लेकिन राज्य सरकार केवल खानापूर्ति करने में लगी है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केवल केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है. राज्य सरकार ने और उनकी पहली लहर के दौरान भी खाने के पैकेट से राशन बांटने के लिए विधायक कोष से पैसे काटे थे. लेकिन उसकी जानकारी भी नहीं मिल पाई की खाने के पैकेट कहां बांटे गए. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री से जवाब मांग रही है कि उनको वैक्सीन कब मिलेगी. प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य धीमा चल रहा है.