अलवर. शहर में लॉकडाउन के समय से ही भामाशाह व समाजसेवियों के द्वारा परोपकार के कार्य किए जा रहे हैं. इसी की तर्ज पर अलवर कैटरिंग एसोसिएशन व रोटरी क्लब की ओर से निजी व सरकारी अस्पतालों सहित होम क्वॉरेंटाइन कोरोना संक्रमित हुए उनके परिजनों को निशुल्क डोर टू डोर खाना फल व पानी की बोतल दी जा रही है. जिसके चलते अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने निशुल्क खाना दे रहे लोगों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमितो को खाने के पैकेट तैयार कर उनका उत्साहवर्धन किया.
शहर विधायक संजय शर्मा ने ऐसे पुण्य कार्य करने वाले लोगों के लिए कहा कि यह लोग बड़ा ही पुण्य का कार्य कर रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के समय में संक्रमित मरीजों व उनके परिजन बाहर नहीं निकल सकते. इसके अलावा भी उन्हें अपने दैनिक घरेलू कार्य करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ऐसी संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे कार्य से उन लोगों का अकेलापन दूर हो रहा है. उनको पौष्टिक भोजन के साथ अपनापन भी महसूस हो रहा है.