राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर परिषद की ओर से एक लाख मास्क वितरण का कार्य आज से शुरू - Alwar City Council

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, गांधी जयंती पर शुरू किए गए जन आंदोलन के तहत अलवर नगर परिषद की ओर से शनिवार से मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया. नगर परिषद ने शहर की 50 जगहों को चिन्हित किया है जहां ज्यादा भीड़ रहती है. वहीं, नगर परिषद 1 लाख मास्क वितरण करेगी.

rajasthan news, alwar news
अलवर नगर परिषद ने शहर में मास्क वितरण का कार्यक्रम किया शुरू

By

Published : Oct 3, 2020, 6:11 PM IST

अलवर.जिले में राज्य सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ गांधी जयंती पर शुरू किए गए जन आंदोलन के तहत अलवर नगर परिषद की ओर से मास्क वितरण का कार्यक्रम शनिवार से शुरू किया जा रहा है. मास्क वितरण के लिए शहर में 50 ऐसी जगह चिन्हित की गई है जहां भीड़ भाड़ अधिक रहती हो और 1 महीने में एक लाख मास्क वितरित हो सके. इन सभी पचास प्वाइंटों पर 4 लोगों की टीम रहेगी. उनमें नगर परिषद के कार्मिक, बीएलओ, एनसीसी या स्काउट गाइड का एक सदस्य और एक स्कूली छात्रा शामिल होगी.

अलवर नगर परिषद ने शहर में मास्क वितरण का कार्यक्रम किया शुरू

अलवर नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर में 50 ऐसी जगह चिन्हित की गई है. जहां भीड़ भाड़ अधिक रहती है. वहां यह मास्क वितरण किए जाएंगे. नगर परिषद का लक्ष्य करीब एक लाख मास्क वितरण का है.

आयुक्त ने बताया कि ये मास्क रोटरी क्लब और अन्य सामाजिक संस्थाओं की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. मास्क वितरण के अलावा शहर में जन जागरण के लिए नगर परिषद की ओर से 20 तथा जनसंपर्क विभाग की ओर से 45 होल्डिंग लगाए जा रहे हैं. इसके साथ नगर परिषद और जनसंपर्क विभाग की ओर से शहर में 7 ई रिक्शा भी दिनभर कोरोना के खिलाफ मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंस की पालना को लेकर जन जागरण का काम करेंगे.

पढ़ें-अलवर: गूंदपुर में डेंगू बुखार का प्रकोप, डिप्टी सीएमएचओ ने किया घर-घर जाकर निरीक्षण

आयुक्त ने कहा कि हम सब का प्रयास यही होना चाहिए कि इस जन जागरण को एक जन आंदोलन का रूप दे सके. ताकि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को जीता जा सके. आयुक्त ने कहा शहर में 9 मास्क नो एंट्री के तहत किसी को भी मास्क के बिना शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और इसके बावजूद यदि व्यक्ति बिना मास्क के आता है तो उसे वही मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा और साथ ही आग्रह किया जाएगा कि बिना मास्क के घर से ना निकले. आयुक्त ने कहा कि इस जन आंदोलन की शुरुआत कल मुख्यमंत्री की ओर से की गई और अलवर में इसकी शुरुआत आज प्रभारी मंत्री ममता भूपेश की ओर से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details