अलवर. नगर परिषद के कर्मचारी मददगार साबित हो रही हैं. नगर परिषद के कर्मचारियों की तरफ से अब तक 200 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौत होती है. उन लोगों के शव को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए एंबुलेंस सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. लगातार नगर परिषद के कर्मचारी इस पूरी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सरकार ने सभी नगर परिषद नगर निगम को कोरोना संक्रमित मरीजों का कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार कराने के आदेश दिए थे. इसके बाद अलवर नगर परिषद में एक कंट्रोल रूम शुरू किया गया. इस कंट्रोल रूम की मदद से लगातार लोगों की मदद की जा रही है. इस काम के लिए 24 कर्मचारी व दो एंबुलेंस को लगाया गया है. यह लोग कंट्रोल रूम के टच में रहते हैं. जैसे ही कंट्रोल रूम पर कोई सूचना आती है.
कंट्रोल रूम का कर्मचारी इस कार्य में जुटे कर्मचारियों को सूचना देता है. कोरोना संक्रमित से जिन लोगों की मौत होती है. उन लोगों के शव को घर से अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष धाम लाने व कोरोना गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार करवाने सहित सभी कार्य किए जाते हैं. साथ ही कुछ लोग कोरोना संक्रमण के डर से अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं करते हैं. ऐसे में नगर परिषद के कर्मचारी विधि विधान से उन लोगों का अंतिम संस्कार करते हैं.