राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के बहरोड़ में बच्चों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम - अलवर में बच्चों का वाद-विवाद प्रतियोगिता

अलवर के बहरोड़ में सेंट जेवियर स्कूल में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 6 से 8 तक के 20 बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः शुभांगी और कुशाग्र, निष्ठा और हफास साथ ही कुशल और तन्वी विजेता घोषित किए गए.

alwar news, debate competition, अलवर समाचार, स्कूली बच्चों ने लिया भाग

By

Published : Sep 24, 2019, 12:25 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ कस्बे के सेंट जेवियर स्कूल में हिंदी वाद-विवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया. इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में पर्यावरण, बढ़ती जनसंख्या, हिंदी भाषा की महत्त्वता, मोबाइल फोन का उपयोग और दुरूपयोग सहित कई विषय शामिल थे.

बहरोड़ में बच्चों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

बता दें कि प्रतियोगिता में 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह से प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. इसके बाद वाइस प्रिंसिपल राकेश यादव ने बताया कि स्कूल में हुई प्रतिभागिता में प्रथम स्थान शुभांगी और कुशाग्र, द्वितीय स्थान निष्ठा और हफसा और तीसरा स्थान कुशल और तन्वी ने प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें-केंद्र की नई शिक्षा नीति पर मंत्री डोटासरा ने रखा राजस्थान का पक्ष...बोर्ड ने की सराहना

इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ वक्ता पुष्पांजली और द्वितीय प्रियांशु यादव रहे. साथ ही प्रतियोगिता का निर्णायक महोदय इंद्रजीत सिंह रहे. इस दौरान स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भी हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details