राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस से बचावः अलवर केंद्रीय कारागार में बंदी बना रहे मास्क - alwar news

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव के साथ बाजार से मास्क और सेनिटाइजर गायब हो चुके हैं. कंपनियां और दुकानदार मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी कर रहे हैं. दुकानदार लोगों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. इन सबके बीच अलवर के केंद्रीय कारागार में बंदियों ने मास्क बनाना शुरू किया है.

अलवर न्यूज, alwar news
केंद्रीय कारागार में बंदी बना रहे हैं मास्क

By

Published : Mar 23, 2020, 3:05 AM IST

अलवर.कोरोना वायरस में बचाव ही इलाज है. इसलिए कोरोना से बचने के लिए हर घंटे पानी से हाथ धोना, हाथों में सेनिटाइजर लगाना, मुंह पर मास्क पहनना सहित अन्य सावधानी बरतना आवश्यक है. जैसे ही देश में कोरोना का प्रभाव शुरू हुआ.

केंद्रीय कारागार में बंदी बना रहे हैं मास्क

बाजार से मास्क और सेनिटाइजर गायब हो गए. बड़ी कंपनियां और दुकानदार मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. दुकानदार लोगों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं, तो वहीं प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी अलवर में यह खेल चल रहा है. जरूरतमंद लोगों को मास्क और सेनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं. आमजन खासा परेशान है इन हालातों को देखते हुए अलवर के केंद्रीय कारागार में बंदियों ने मास्क बनाना शुरू किया है.

पढ़ेंःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय, 31 मार्च तक नहीं होगा रेल सेवाओं का संचालन

अलवर केंद्रीय कारागार के अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि अलवर केंद्रीय कारागार में बंदी को मास्क और सेनिटाइजर की आवश्यकता है. बाजार में या तो मास्क गायब है, कुछ जगह पर मास्क मिल रहे हैं तो काफी महंगे दामों पर मिल रहे हैं.

पढ़ें-जोधपुर: लोगों ने शाम 5 बजे बजाई ताली और थाली, कोरोना वायरस से लड़ रहे कर्मवीरों का किया सम्मान

इसलिए अलवर के केंद्रीय कारागार में बंदी मास्क बना रहे हैं. इसके लिए जयपुर के कारागार से कच्चा माल लिया गया है. अलवर के केंद्रीय कारागार में बंदी स्टाफ और उनके परिजनों के लिए करीब ढाई हजार मास्क की आवश्यकता है. अलवर के अधिनस्थ आने वाले बहरोड़ और किशनगढ़ बास कारागृह में भी मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे.

मास्क बनाने के काम में अलवर की केंद्रीय कारागार के 20 के बंदियों को लगाया गया है. जेल के अधिकारियों ने कहा कि अगर प्रशासन चाहेगा तो बंदी उनके लिए भी मास्क बना देंगे, लेकिन उसके लिए प्रशासन को कच्चा माल उपलब्ध कराना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details