अलवर.पांच लाख रुपए रिश्वत के मामले में आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन (IAS Nannu Mal Pahadia, RAS Ashok Sankhla and broker Nitin in acb court) की जमानत याचिका एसीबी विशेष न्यायालय ने खारिज (Bail plea dismissed by acb special court) कर दी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर की टीम ने 23 अप्रैल को रिश्वत के साथ आईएएस एवं पूर्व अलवर जिले कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन को गिरफ्तार किया था. एसीबी विशेष न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया था. तीनों आरोपियों की तरफ से एसीबी न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी. इस पर शनिवार को सुनवाई हुई.
एसीबी न्यायालय ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि तीनों आरोपियों ने षड्यंत्र करके रिश्वत मांगी थी. सरकारी वकील अशोक कुमार ने बताया कि तीनों की याचिका खारिज कर दी गई हैं. आगामी तारीख पर इनको न्यायालय में पेश किया जाएगा. एसीबी की तरफ से जांच अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. तीनों आरोपी अलवर जेल में बंद है.