अलवर.गर्मी के मौसम को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से पक्षियों को पानी पीने के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया है. मंगलवार को परशुराम चौराहे पर जिला अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जीतेंद्र राठौड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 50 परिंडे लगाए गए.
अलवर बीजेपी ने लगाए 50 परिंडे इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. केके शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा परिंडों के रखरखाव का स्वयं ध्यान रखने की बात कही.
भारतीय जनता पार्टी अलवर जिले के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि भाजपा द्वारा पूरे राजस्थान प्रदेश प्रत्येक बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा परिंडे लगाने का कार्यक्रम रखा गया है.
पक्षियों के लिए लगाए जा रहे हैं पानी के परिंडे पढ़ें.SPECIAL: यहां पक्षियों के लिए बनाई गई है 9 मंजिला इमारत, 'फ्लैट' में रहते हैं 900 से ज्यादा परिंदे
जिसमें कि पक्षियों को पानी मिल सके. क्योंकि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और पक्षियों का ध्यान रखना हमारा दायित्व है. अलवर में 235 बूथ हैं, जहां पर प्रत्येक बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा परिंडे लगाए जाएंगे. उधर, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जीतेंद्र राठौड़ सिंह राठौड़ ने बताया कि उनके द्वारा 50 परिंडे लगाए जा रहे हैं, जिनका रखरखाव उनके द्वारा किया जाएगा.