राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में बर्ड फ्लू की दस्तक, मृत मिले कौए के सैंपल जांच के लिए भेजे भोपाल

अलवर में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है. बहरोड़ में जहां 31 कौए मृत मिले हैं. इसके अलावा जिले के अलग-अलग हिस्सों से कबूतर मृत होने की सूचना मिल रही है. मृत कौए के सैंपल जांच के लिए भोपाल में गए हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से बर्ड फ्लू की दस्तक को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है. सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए गए.

Pigeon died in Alwar, अलवर में कबूतर की मौत
अलवर में कबूतर की मौत

By

Published : Jan 12, 2021, 7:56 PM IST

अलवर.लंबे समय के बाद अब अलवर में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है. अलवर के बहरोड़ क्षेत्र के मोहम्मदपुर में 31 कौए मृत मिले. इनमें से पांच कौए के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे गए हैं. इसके साथ ही अलवर के इटाराणा, नयाबास क्षेत्र के पास सहित अन्य जगहों पर भी मृत कबूतर और कौए मिलने की जानकारी मिल रही है.

अलवर में कबूतर की मौत

पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. सभी को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. मृत कौए को पीपीई किट प्रोटोकॉल के साथ थर्माकोल के डब्बे में रखा गया. उसके बाद उनका नियम अनुसार जलाया गया. जांच पड़ताल के लिए सैंपल भी लेकर पूरे एहतियात के साथ लैब में भेजे गए.

पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 26 कौए को जला दिया गया है, जबकि 5 कौए के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. पशु चिकित्सकों को पीपीके मास्क गिलास और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए हैं. सभी को नियमानुसार ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही वन विभाग, जिला प्रशासन, पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.

जिले में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. साथ ही जिन जगहों पर पक्षियों के मरने की जानकारी मिल रही है. उन लोगों को सनराइज कराया जा रहा है. अभी तक अलवर जिला बर्ड फ्लू से बचा हुआ था. जिला कलेक्टर ने मंगलवार को संबंधित विभागों की बैठक ली. जिसमें स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सा विभाग वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-जोधपुर: लोकल गोताखोर की मदद से 122 घंटे बाद मिला कैप्टन अंकित गुप्ता का शव

इस दौरान सभी को बर्ड फ्लू को देखते हुए मॉनिटरिंग बढ़ाने जंगल क्षेत्र में पानी की जगहों पर नजर रखने सहित अन्य कई जरूरी निर्देश दिए गए. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग की तरफ से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. अभी हालात कंट्रोल में है, लेकिन लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details