बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ थाने पर हुई फायरिंग के मामले में आज बहरोड़ पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बृहस्पतिवार की रात दो बजे विक्रम उर्फ पपला को 31 लाख 90 हजार रुपए की नगद के साथ अवैध हथियार और अलग-अलग नंबर प्लेट वाली गाड़ी को जब्ता किया.
बता दें कि पुलिस ने रात को ही लाखो रुपये के साथ बदमाश को पकडा. सूत्रों के अनुसार मामले में उच्च अधिकारियों की नजर अब थाना प्रभारी पर टिकी हुई है. जबकि थाना प्रभारी ने रात को ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को इस पूरे मामले में बता दिया था.