अलवर.बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने 10 दिन के भीतर मारने की बात कही है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया है. यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें- अलवर बीजेपी जिलाध्यक्ष बातों से भटके, कहा-हम लोग अपने स्वार्थ के लिए राजनीति में आते हैं, यह देश सेवा नहीं है
अलवर के बहरोड़ के दुघेड़ा निवासी अनन्त राव ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है. युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को 10 दिन में जान से मारने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पोस्ट डालने वाला युवक अनंत राव महाकाल गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. बहरोड़ थाना पुलिस को धमकी की जानकारी नहीं है.
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बहरोड़ पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर अभी तक बहरोड़ विधायक का कोई बयान सामने नहीं आया है.
मामला नीमराना थाने के हेड कांस्टेबल मुनेश कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में सामने आया की हेमंत उर्फ अनंत पुत्र और आकाश उर्फ फर्रा जो अवैध हथियार कब्जे में रखकर सोशल मीडिया पर विधायक बलजीत यादव को मारने की धमकी वाला पोस्ट डाल रहे हैं. जिस पर पुलिस की तरफ से विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
पढ़ेंःकोटाः मामले को रफा-दफा करने के मामले में दलाल ने लिए 25 हजार की रिश्वत, हेड कांस्टेबल फरार
बता दें कि बहरोड़ नीमराना क्षेत्र हरियाणा से जुड़ा होने के कारण यहां बड़े बदमाशों के फरारी काटने के मामले भी सामने आए हैं. साथ ही बहरोड़ नीमराणा में अलग अलग गैंग बने हुए हैं जो युवाओ को तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपनी गैंग में शामिल कर अपराध की दुनिया में कदम रखवाते हैं. जिसके बाद उनका वापिस आना मुश्किल हो जाता है.